DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति असंवैधानिक एवं अतार्किक:प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह बोले-पहले  शिक्षक समस्याओं का निस्तारण हो

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या ने बैठक कर ऑनलाइन उपस्थित का विरोध किया। कहा गया कि शिक्षक की समस्याओं का निस्तारण बिना किए ऑनलाइन उपस्थित को असंवैधानिक एवं अतर्किक है। इस दौरान हाल में नव नियुक्त ब्लॉक पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बढ़ते शीतलहर के कारण विद्यालय में समय परिवर्तन की मांग की। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक में शिक्षकों पर जबरन थोपी गई ऑनलाइन उपस्थिति का पुरजोर विरोध किया गया।बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ साथ सभी ब्लाक के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा कि लम्बे समय से संगठन के माध्यम से शिक्षकों की व्यवहारिक समस्याओं से शासन को अवगत कराया जा रहा है किंतु बिना किसी ठोस निस्तारण के हीं शासन ने जबरन ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि हम शिक्षकों ने हमेशा से हीं शिक्षण कार्य के साथ साथ शासन द्वारा सौंपे गए गैर शैक्षणिक कार्यों को भी ईमानदारी से पूरा किया है। ऑनलाइन उपस्थिति का कोई ऐसा विरोध नहीं है जिस प्रकार से प्रचारित किया जा रहा है। हम ऑनलाइन अटेंडेंस देने को तैयार है पहले हमारी मांगे पूरे कर दे सरकार। पहले शिक्षकों को 30 दिन का उपार्जित अवकाश प्रदान किया जाय
पहले शिक्षकों को 30 दिन का उपार्जित अवकाश प्रदान किया जाय , कतिपय विद्यालय जो दुर्गम रास्तों पर और अधिक दूरी पर स्थित है वहां के शिक्षकों के लिए तकनीकी रूप से शिथिलता प्रदान किया जाय। विकास खंड स्तर पर चुने गए यह शिक्षक नेता
बैठक में जिला कार्यकारिणी द्वारा विकास खण्ड मवई ,मया और अमानीगंज के नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया।मया विकासखण्ड से संदीप सिंह को अध्यक्ष ,अवनीश दूबे को मंत्री और कोषाध्यक्ष पर विवेक यादव और मवई विकास खण्ड से अध्यक्ष पद पर शिवशंकर सोनी, मंत्री पद पर आशुतोष तिवारी व वीरेन्द्र वर्मा को कोषाध्यक्ष,
अमानीगंज विकास खण्ड में अध्यक्ष पद प्रियव्रत सिंह उत्तम, ब्लाक मंत्री पर अमित कुमार पाण्डेय और कोषाध्यक्ष पर जगदम्बा प्रसाद वैश्य का स्वागत जिलाकारकरिणी और अन्य ब्लॉक पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।
जिला मंत्री प्रेम वर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्य दायित्व से अवगत कराते हुए स्वागत किया ।
बैठक में उपस्थित जनपद के अन्य शिक्षकों ने भी नवनियुक्त पदाधिकारियों की बधाई दिया।बैठक के बाद जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात करते हुए बढ़ती शीतलहर के मद्देनजर विद्यालयों के समय परिवर्तन का अनुरोध किया ।
इस अवसर पर जिला संयुक्त मंत्री अलोकेश रंजन,कोषाध्यक्ष दंगल सिंह,भास्कर यादव, डॉ राजकुमार वर्मा,अमरनाथ वर्मा, मिल्कीपुर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मंत्री राजेश कुमार, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रियकांत पांडे, मंत्री डी डी उपाध्याय, विक्रम सूर्यवंशी, सम्पूर्णानंद सिंह, संजय सिंह,विकास सिंह,राजनारायण सिंह,रामजी सिंह,आदित्य सिंह, सौरभ पांडे, अजय द्विवेदी, अमित कुमार अनुपम, अंजनी कुमार सिंह,श्री भगवान तिवारी, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, दिनेश कुमार वर्मा, देवेन्द्र प्रताप सिंह, पूजा सिंह, संत शरन सिंह, मोहित मौर्य सहित तमाम अध्यापक उपस्थित रहे।


https://ift.tt/7k3USKv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *