महोबा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में महोबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इफको टोकियो बीमा कंपनी के तत्कालीन शाखा प्रबंधक समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे थे। आरोप है कि आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अवैध लाभ उठाया। जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। इस फर्जीवाड़े को लेकर लंबे समय से किसान संगठनों में आक्रोश था और आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई के बाद कई महीनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे जय जवान जय किसान यूनियन के सदस्यों ने राहत की सांस ली है। यूनियन द्वारा पूर्व में कई बार प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा चुकी थी। पुलिस के अनुसार, पीएम फसल बीमा योजना के तहत बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए अनुचित बीमा भुगतान कराया गया था। किसानों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की गई, जिसमें कई संदिग्धों की पहचान हुई। इस प्रकरण में अब तक आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसी क्रम में चरखारी थाना पुलिस ने गोरखा गांव के पास से चार फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निखिल चतुर्वेदी (तत्कालीन शाखा प्रबंधक, इफको टोकियो बीमा), ब्रज गोपाल अरजरिया (सीएचसी संचालक), श्यामलाल सेन और अरविंद यादव शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना लगातार जारी है और शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। जय जवान जय किसान यूनियन के स्थानीय नेताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन ने किसानों के साथ हुए अन्याय पर अब ठोस कदम उठाया है। यूनियन का मानना है कि इस कार्रवाई से भविष्य में इस तरह की धोखाधड़ी पर अंकुश लगेगा और किसानों के हितों की रक्षा सुनिश्चित होगी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ पात्र किसानों तक सही तरीके से पहुंचे, इसके लिए निगरानी और सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
https://ift.tt/WK5YAzc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply