खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने ओरामाइन डाई से रंगा 372 क्विंटल भुना चना जब्त किया है। जनपद में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान में बुधवार सहायक आयुक्त (खाद्य) संजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद कानपुर नगर में बड़ी कार्रवाई की गई। प्राप्त सूचना के आधार पर एफएसडीए कानपुर नगर की टीम द्वारा बाबा बैजनाथ ट्रेडर्स, बिनगवां में छापा मारा गया। जांच के दौरान वहां स्टोर किया गया 1240 बोरा भुना चना (अनुमानित मूल्य 33,48,00) की प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें भुना चना ओरामाइन डाई से रंगा हुआ पाया गया। सैंपल जांच को भेजा
खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को देखते हुए मौके पर नमूना संग्रह कर विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत सम्पूर्ण स्टॉक को जब्त कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार की जाएगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जनहित में ऐसे मिलावटी एवं अस्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। खाने पीने के किसी भी सामान को बेहतर दिखाने के लिए उसे रंगना या मिलावट करना गलत है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/o4tiYUJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply