मथुरा जिले के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में घायल हमीरपुर निवासी 50 वर्षीय उस्मान की एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिन्हें हादसे के बाद यहां भर्ती कराया गया था। इससे पहले इस हादसे में 18 लोगों की जान जा चुकी थी, जबकि उस्मान की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया है। उस्मान हमीरपुर जिले के थाना विवर क्षेत्र के रहने वाले थे। हादसे के दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके चलते उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। चिकित्सकों के अनुसार गंभीर सिर की चोट ही उनकी मौत का कारण बनी। हादसे में उस्मान की पत्नी को भी चोटें आई थीं, जिनका इलाज चल रहा है। उस्मान की मौत की सूचना मिलते ही उनके बेटे अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर वहां से रवाना हो गए। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में गहरा शोक है। एसएन मेडीकल के प्रिंसीपल प्रशांत गुप्ता का कहना है कि हादसे के बाद एसएन में कुल 17 घायलों को भर्ती कराया गया था। इनमें से पांच मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि 10 घायलों का अलग-अलग विभागों में इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार शेष घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यह हादसा 16 दिसंबर की सुबह मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ था। उस समय घना कोहरा छाया होने के कारण दृश्यता बेहद कम थी। एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से चल रहे एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से आ रहे कई वाहन आपस में टकरा गए। देखते ही देखते बसें, कारें और अन्य वाहन एक-दूसरे में घुसते चले गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुछ वाहनों में आग लग गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर भारी अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
https://ift.tt/nqv0SKe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply