समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड के आदर्श नगर चौक के पास बुधवार शाम अचानक हाई टेंशन 11000 वोल्ट तार में आग लग गई। बिजली पोल पर आग लगने से आसपास में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इस घटना के तुरंत बाद ही शहर की बिजली गुल हो गई। उधर घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि आदर्श नगर चौक के पास से गुजरने वाली 11 हजार वोल्ट तार में अचानक ही तेज चिनगारी उठने लगी। देखते-देखते आग की लपटें उठने लगी। पोल के पास स्थित कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकान छोड़कर भागे, जिससे बिजली के खंभे के पास अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों की ओर से तुरंत मामले की जानकारी बिजली ऑफिस को दी गई, जिसके बाद इलाके की बिजली काटी गई। आदर्श नगर और काशीपुर के कुछ इलाकों में शाम से बिजली गुल बिजली के तार सटने और आग लगने के बाद बिजली सप्लाई रोक दी गई, जिससे आदर्श नगर और काशीपुर के कुछ इलाकों में शाम से बिजली गुल है। माना जा रहा है कि तारों के बीच लूज कनेक्शन के कारण घटना हुई है। आग लगने के बाद एक तार टूटकर बिजली के खंभे के पास खड़ी एक स्कूटी पर गिर गया। हालांकि, इस दौरान किसी के चोटिल या घायल होने की सूचना नहीं है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए, ताकि जल्द से जल्द शहरी इलाकों में बंद बिजली शुरू किया जा सके। स्थानीय लोग बोले- मोहनपुर में बिजली के तार सुरक्षित नहीं स्थानीय लोगों का बताना है कि मोहनपुर रोड में कोई भी बिजली का पोल व ट्रांसफॉर्मर सुरक्षित नहीं हैं, आए दिन पशुपालन कार्यालय के पास स्थित बिजली ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाता है। हमेशा धुआं निकलता रहता है जिस कारण लोग काफी डरे सहमे रहते हैं । कई बार वहां पर आग लगने की घटना भी हो चुकी है। उधर, बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही शहरी एसडीओ के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है, जल्द ही बिजली चालू की जाएगी।
https://ift.tt/wZvB0C6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply