बुधवार शाम बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के बरौनी गांव में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लाठी-डंडों से पीटा गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बरौनी गांव निवासी रिंकू यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनके बेटे के बस पिलर पर बैठने को लेकर गांव के कुछ लोगों से बच्चों का विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी पक्ष ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब रिंकू यादव ने इसका विरोध किया, तो उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। हमले में रिंकू यादव का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। परिजनों की मदद से घायल रिंकू यादव को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। पीड़ित रिंकू यादव ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रजौन थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/Y718Kp4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply