जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम भगोरा में एक मामूली विवाद के चलते किसान हरेंद्र भूषण दोहरे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। झांसी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना 9 दिसंबर की रात करीब 10 बजे हुई। हरेंद्र भूषण दोहरे अपने खेत पर सिंचाई कर रहे थे। वहीं भोजन करने के दौरान गांव निवासी सोहनलाल का कुत्ता वहां आ गया। किसान ने कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर फेंका, जिससे सोहनलाल नाराज हो गया। उसने आवेश में आकर लाठी से हरेंद्र पर हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद घायल किसान पूरी रात खेत पर ही खून से लथपथ अवस्था में पड़े रहे। अगली सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सात दिनों तक चले इलाज के बावजूद, 16 दिसंबर को हरेंद्र भूषण दोहरे की मौत हो गई। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। बुधवार को सिरसा कलार थाना प्रभारी परमेन्दं कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सोहनलाल और उसके साथी छोटू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामले की विवेचना नियमानुसार की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/m6ZlQ9n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply