इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा सप्ताह शुरू हो गया है। यह सप्ताह उन शहीदों की याद में मनाया जा रहा है जिन्होंने 2001 को भारत की संसद पर हुए सुनियोजित आतंकवादी हमले को नाकाम करने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। इस साल सुरक्षा सप्ताह का थीम ‘सुरक्षा का आश्वासन’ रखा गया है। रिफाइनरी में सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ शपथ ग्रहण समारोह से हुआ। जिसमें कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को सुरक्षा शपथ दिलाई। सीआईएसएफ के कमांडेंट समेत कई अधिकारी रहे मौजूद मौके पर कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर) संजय रायजादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जीआरके मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) एपी सिंह एवं सीआईएसएफ के कमांडेंट अनिल ढौंडियाल उपस्थित थे। समारोह को लेकर इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एएस साहनी, निदेशक (मानव संसाधन) रश्मि गोविल एवं निदेशक (रिफाइनरीज) अरविंद कुमार ने संदेश भेजा था। जिसे कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर) संजय रायजादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जीआरके मूर्ति तथा मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर हजारिका ने पढ़ा। सुरक्षा के साथ पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन हमारी प्राथमिकता इस दौरान सेफ्टी थीम पर आधारित सुरक्षा जागरूकता पोस्टर भी रिलीज किए गए। उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) शिव शंकर सिंह ने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के दौरान अलग-अलग प्रतियोगिता, सुरक्षा वर्कशॉप, मॉक ड्रिल, सेफ्टी टॉक, ऑनलाइन क्विज, निबंध, पेंटिंग और स्लोगन कांपिटिशन, सीआईएसएफ द्वारा सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी होगा। बरौनी रिफाइनरी के कॉर्पोरेट संचार अधिकारी अर्पिता पटेल ने बताया कि सुरक्षा के साथ पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन हमारी प्राथमिकता है। इंडियन ऑयल सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच सुरक्षा संबंधित नियमों एवं रख-रखाव तथा समाज के बीच सुरक्षा जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
https://ift.tt/I2cyG9X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply