दरभंगा के कमतौल सदर-2 के एसडीपीओ शुभेन्द्र कुमार सुमन ने बुधवार को प्लस टू राम श्रृंगारी कन्या हाई स्कूल में छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। यह कार्यक्रम कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आयोजित किया गया, जिसमें 8वीं से 11वीं कक्षा तक की छात्राओं ने भाग लिया। डीएसपी ने छात्राओं को बताया कि किस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से डिजिटल अरेस्टिंग, फ्रॉड कॉल और फर्जी मैसेज के जरिए मासूम बच्चों और किशोरियों को अपराधी अपने जाल में फंसाते हैं। उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों को निशाना बनाकर किए जाने वाले अपराधों, जैसे- यौन शोषण, शादी का झांसा देकर जीवन बर्बाद करना और फोटो-वीडियो के दुरुपयोग पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर अपराधी फर्जी प्रोफाइल बनाकर संपर्क करते हैं। ऐसे में छात्राओं को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। डीएसपी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी तरह का संदिग्ध कॉल, मैसेज या स्कूल आते-जाते समय कोई परेशान करता है, तो तुरंत डायल 112 पर संपर्क करें। डीएसपी बोले- इंटरनेट का यूज सिर्फ पढ़ाई और ज्ञान बढ़ाने के लिए करें डीएसपी ने छात्राओं को सलाह दी कि इंटरनेट का उपयोग केवल पढ़ाई और ज्ञानवर्धन के लिए करें। सोशल मीडिया का इस्तेमाल सीमित और सावधानीपूर्वक करें तथा किसी अनजान व्यक्ति से संपर्क न रखें। उन्होंने मोबाइल नंबर, निजी जानकारी और फोटो किसी के साथ साझा न करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों का अक्सर दुरुपयोग हो जाता है, इसलिए छात्राओं को बेहद सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने विद्यालय प्रशासन से आग्रह किया कि हर सप्ताह एक बार छात्राओं को साइबर सुरक्षा को लेकर रिमाइंडर दिया जाए। एसडीपीओ ने भरोसा दिलाया कि यदि किसी छात्रा को कोई परेशानी होती है, तो वह सीधे मेरे कार्यालय आकर शिकायत कर सकती है। पीड़िता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में कमतौल सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर रामेश्वर साफी, प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. तबरेज आलम सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
https://ift.tt/UgSCrhy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply