महोबा में डीएम गजल भारद्वाज के निर्देश पर प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। बुधवार को शहर के बड़ी हाट मोहल्ले में मुन्नालाल पाटकर के गोदाम पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान हजारों रुपये मूल्य की प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई और व्यापारी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। जब्त सामान की कीमत का आकलन किया जा रहा है। महोबा सदर एसडीएम शिवध्यान पांडे ने बताया कि डीएम के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर मुन्नालाल पाटकर के गोदाम पर कार्रवाई की गई। जहां बड़ी मात्रा में पॉलिथीन और प्लास्टिक ग्लास मिले। सभी जब्त सामान को कब्जे में लेकर जुर्माना लगाया गया है। एसडीएम शिवध्यान पांडे ने स्पष्ट किया कि जिले में पॉलिथीन के उपयोग और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। इस अचानक कार्रवाई पर व्यापारियों ने रोष व्यक्त किया है। व्यापार संगठन के नेता भागीरथ नगायच ने आरोप लगाया कि प्रशासन व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं पॉलिथीन और ग्लास का उपयोग करते हैं, जबकि कार्रवाई फैक्ट्रियों या उत्पादन स्थलों पर होनी चाहिए। बताया कि यह मुद्दा पहले भी उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव के सामने उठाया गया था। अब व्यापार संगठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस कार्रवाई को रोकने की मांग करेगा। वहीं, प्रशासन का कहना है कि प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ यह कार्रवाई कानून और शासन व्यवस्था के तहत की जा रही है और भविष्य में भी इसे जारी रखा जाएगा।
https://ift.tt/K9PHZSh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply