DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डॉक्टर रामविलास दास वेदांती की श्रद्धांजलि सभा:स्वामी श्रीधराचार्य महाराज बोले- वेदांती जी महाराज आजीवन राम मंदिर के लिए ही जीते रहे

श्री राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य तथा श्रीराम मंदिर आंदोलन के प्रमुख स्तंभ रहे डॉ. रामविलास वेदांती महाराज की श्रद्धांजलि सभा बुधवार को हिंदू धाम में संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामललाचार्य महाराज ने की, जबकि आयोजन वशिष्ठ पीठाधीश्वर महंत राघवेश दास महाराज के संयोजन में हुआ। सभा में श्री महाराज जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए आचार्य पीठ लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिली रमण शरण महाराज ने कहा कि डॉ. रामविलास वेदांती महाराज सनातन धर्म की अमूल्य धरोहर थे। उनके विचारों को सुनने के लिए लोग प्रतीक्षा करते थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन भगवान श्रीराम और राम मंदिर आंदोलन को समर्पित कर दिया। जगद्गुरु श्रीधराचार्य महाराज ने कहा कि हमें ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे महाराज जी की स्मृति सदैव बनी रहे। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास महाराज ने उनके उत्तराधिकारी से निवेदन किया कि सरयू तट पर उनकी समाधि और स्मारक बनाई जाए, ताकि श्रद्धालु पुष्पांजलि अर्पित कर सकें और यह जान सके की यह वही वेदांती जी हैं जिन्होंने अपना जीवन राम मंदिर आंदोलन के लिए समर्पित किया, साथ ही उन्होंने सरकार से डॉ. वेदांती महाराज को पद्मश्री या पद्मभूषण से सम्मानित करने की मांग की।मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास महाराज ने कहा कि महाराज जी का प्रमुख संकल्प राम राज्य की स्थापना था, जो निश्चित रूप से पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि वे कहीं नहीं गए हैं, बल्कि हमारे बीच सदैव विद्यमान रहेंगे। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य महाराज ने कहा कि डॉ. वेदांती महाराज एक अभिभावक की तरह सभी का ध्यान रखते थे। जब-जब राम मंदिर की चर्चा होगी, तब-तब महाराज जी को याद किया जाएगा। उन्होंने राजू दास महाराज के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए महंत राघवेश दास महाराज से सरकार को प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया।हनुमानगढ़ी के सरपंच महंत रामकुमार दास ने कहा कि महाराज जी का बचपन हनुमानगढ़ी में बीता और वे एक कुशल संचालक थे। राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि ध्वजारोहण समारोह के दौरान महाराज जी ध्वज को ऐसे देख रहे थे, मानो उनका सपना साकार हो गया हो।संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास ने कहा कि सनातन धर्म के ऐसे दूत का जाना अकल्पनीय है। श्री हनुमत निवास के महंत मिथिलेशनंदिनी शरण महाराज ने कहा कि महाराज जी सनातन धर्म के सच्चे संवाहक थे और उनके विचारों को आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है।डॉ. रामविलास वेदांती महाराज के गुरु भाई हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास महाराज ने कहा कि गुरुदेव ने अपना पूरा जीवन राम मंदिर आंदोलन और भगवान श्रीराम की सेवा में समर्पित कर दिया। सभा के समापन पर श्री महाराज जी के उत्तराधिकारी वशिष्ठ पीठाधीश्वर महंत राघवेश दास वेदांती जी महाराज ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा की गुरुदेव भगवान हमेशा अपना आशीर्वाद हम सभी पर बनाए रखें जिससे हम सब उनके पदचिन्हों पर चलते हुए, देश राष्ट्र और सनातन धर्म की सेवा करते रहे। सभा का संचालन रघुनाथ शास्त्री ने किया सभा में महंत सीतारामदास महात्यागी, महंत रामायणी रामशरण दास, नारायण मिश्र, महंत जनार्दन दास, स्वामी पवन दास, कांग्रेस अध्यक्ष चेतनारायण दास, राजेंद्र सिंह, महंत रामलोचन शरण, महंत शशिकांत दास, डॉ. सुनीता शास्त्री, महंत सत्येंद्र दास वेदांती, श्री रघुवंश संकल्प सेवा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप दास त्यागी, डॉ विनोद मिश्र सहित सैकड़ों संतों महंतों ने श्री महाराज जी के चरणों में शब्द रूपी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सैकड़ो संत महंत हिंदू धाम परिवार से जुड़े लोग उपस्थित रहे और सभी ने श्री महाराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। वेदांती महाराज की श्रद्धांजलि सभा की पल-पल की अपडेट के लिए नीचे लगे ब्लॉग से गुजर जाइए…


https://ift.tt/LoTygPv

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *