हरदोई जनपद में चोरी और टप्पेबाजी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली शहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 17 दिसंबर 2025 को तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आभूषण और नगदी बरामद की गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मैनपुरी के उसर नगला थाना कुरावली निवासी तोताराम पुत्र महावीर, एटा के बड़ा गांव थाना पिलुआ निवासी प्रमोद पुत्र करण सिंह और मैनपुरी के उसर नगला थाना कुरावली निवासी नवरत्न पुत्र मदनपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पीली धातु का गले का हार, माथ बिंदी, दो कान के झाले, एक जोड़ी पायल और 15 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कोतवाली शहर क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। इनमें 13 अक्टूबर 2025 को एक महिला को बातों में उलझाकर उसके पहने आभूषण चुराकर फरार होना शामिल है। इसके अतिरिक्त, 2 नवंबर और 2 दिसंबर 2025 को बस में सवार महिलाओं के बैग काटकर नगदी व आभूषण चोरी की घटनाएं भी इन्होंने की थीं। इन सभी मामलों में कोतवाली शहर में मुकदमे दर्ज हैं, और बरामदगी के आधार पर धाराओं में बढ़ोतरी की गई है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी, उपनिरीक्षक विनोद कुमार गोस्वामी सहित कोतवाली शहर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
https://ift.tt/vi4pSNe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply