DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आजमगढ़ में दो दिवसीय बाल क्रीड़ा का शुभारंभ:DM बोले-प्रतियोगिता में पक्षपात न हो, मंडल और राज्य स्तर पर भी बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे

आजमगढ़ में दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हुई है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से यह आयोजन 17 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होगा। सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ डीएम रविंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने उद्घाटन के दौरा मशाल जलाए। गुब्बारा और कबूतर उड़ाया। डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि इस कड़ाके कि ठंड के बीच दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ के दिन बच्चों में मार्च पास्ट, पीटी प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भरपुर जोश दिखाया है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम को थोड़ा छोटा किया गया है। जो बच्चे यहां प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्हें आजमगढ़ महोत्सव में अवसर प्रदान किया जाएगा। डीएम ने कहा कि सभी लोग यहां जो वयस्क एवं बुजुर्ग हैं। जिन्होंने टोपी, कोट एवं स्वेटर पहना हुआ है। परंतु बच्चे हाफ पैंट एवं शर्ट में खड़े हैं। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग की टीम को निर्देशित किया जाता है कि यहां अलाव और गर्म पानी की व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित कराये। ताकि यदि किसी बच्चे को ठंड लगे तो उन्हें गर्मी मिल सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर यहां मेडिकल टीम की भी तैनाती सुनिश्चित करें। उसमें अनुभवी चिकित्सक तथा ठंड से संबंधित और अन्य आवश्यक दवाओं के साथ उपस्थित रहे। यदि कोई दिक्कत हो तो हमें अवगत कराया जाए। प्रतियोगिता में पूरी तरीके से निष्पक्षता बरती जाए डीएम ने कहा कि बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मे प्रत्येक टीम जीतने के लिए आई है। लेकिन सभी को पता है कि सभी टीम जीत नहीं सकती। उनका यह कर्तव्य है की पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ जो जीतने लायक हो उसे ही जिताएं। इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव न किया जाए। उन्होंने कहा कि अपने सम्बन्धी या अपने क्षेत्र या ब्लॉक या गोद लिए हुए विद्यालय के बच्चों के साथ पक्षपात नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी निष्पक्षता के साथ न्याय हो, ताकि वास्तव में जो अच्छे बच्चे हैं, वही जीतें। क्योंकि इसके बाद मंडल स्तरीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। डीएम ने कहा कि यहां के बच्चों में क्षमता है, जो मंडल और राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि आजमगढ़ के बच्चे स्कूल प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तर पर जाए। यह तभी संभव है जब पूरी प्रतियोगिता पूरी निष्पक्षता से संपन्न हो। उन्होंने कहा कि बच्चों को जीतने के लिए प्रेरित करें। बच्चों के प्रदर्शन को देखकर लगता है की अच्छी मेहनत एवं तैयारी की गई है। विशेष कर सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें सूर्य नमस्कार सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए खुशनुमा माहौल में विवाद रहित तरीके से प्रतियोगिता संपन्न कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक, सभी खंड शिक्षा अधिकारी और संबंधित विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित रहे।


https://ift.tt/O2BuW3R

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *