कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार में चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर लाखों का माल साफ कर दिया। दुकान में चोरी करके आरोपी आसानी से फरार हो गए। सुबह जब दुकान संचालक पहुंचे तो ताला बंद था, जिसके बाद उन्होंने दुकान खेाली। दुकान खोलने पर उन्हें पता चला कि दुकान के अंदर सीमेंट की छत-शीट तोड़कर आरोपी अंदर घुसे थे और चोरी कर ली। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सुबह 9:30 बजे पहुंचे थे दुकानदार अहिरवां के संजीव नगर निवासी धर्मेंद्र की जाजमऊ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार में इलेक्ट्रॉनिक शॉप है। मंगलवार रात को वह दुकान बंद करके गए थे और हर दिन की तरह बुधवार सुबह 9:30 बजे अपनी दुकान पर पहुंचे थे। दुकान में ताला लगा हुआ था। जैसे ही धर्मेंद्र ने दुकान खोलने के लिए ताला खोलकर शटर उठाया तो अंदर से उजाला नजर आया। दुकान में सीमेंट की छत-शीट पड़ी हुई थी, जो टूटी हुई थी। चोर इसे ही तोड़कर दुकान के अंदर पहुंचे थे और अंदर रखा कीमती सामान चोरी करके निकल गए थे। सीमेंट की छत-शीट को बना रहे निशाना जाजमऊ इलाके में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इस महीने में यह दूसरा मामला है, जब सीमेंट की छत-शीट को तोड़कर चोरी की गई है। सर्दियों की रात में चोर आसानी से इसे तोड़कर अंदर घुसते हैं और चोरी करके निकल जाते हैं। वहीं पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है। जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और जल्दी ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/PTtIQ21
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply