दरभंगा जिले में बुधवार को सिविल सर्जन के आदेश पर माधोपुर, बनौली, बसतवाड़ा और सिमरी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान माधोपुर केंद्र बंद पाया गया, जबकि बनौली और बसतवाड़ा में चिकित्सक व एएनएम अनुपस्थित मिले। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद और हेल्थ मैनेजर सहरेयार फारूकी के नेतृत्व में निरीक्षण टीम जब माधोपुर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पहुंची तो वहां ताला लगा मिला। केंद्र पर पदस्थापित चिकित्सक डॉ. शंभू पंडित और एएनएम अभिलाषा कुमारी अनुपस्थित पाई गईं। हालांकि, सीएचओ अभिषेक मेहरा पोलियो अभियान में सुपरवाइजर के तौर पर फील्ड वर्क में थे। बनौली हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एएनएम पूजा कुमारी और पूजा भारती अनुपस्थित मिलीं। यहां के सीएचओ दिनेश महावर भी पोलियो अभियान के कार्य से बाहर थे। बसतवाड़ा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर निरीक्षण टीम के पहुंचने के बाद एएनएम शोभा कुमारी मौके पर पहुंचीं। सिमरी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सभी एएनएम और अन्य कर्मी मौजूद पाए गए। टीम ने वहां साफ-सफाई और दवा की व्यवस्था का जायजा लिया। बताया गया कि औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही कई अनुपस्थित कर्मी आनन-फानन में अपने केंद्रों पर पहुंचे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद ने बताया कि अनुपस्थित चिकित्सक और एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आगे विभागीय कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा।
https://ift.tt/yiWvl1s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply