DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सुब्रत पाठक के बयान पर अखिलेश का तंज:लिखा- सीएम योगी इनकी क्लास लगा देंगे, बेचारे भागे-भागे फिरेंगे

कन्नौज में भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का एक वीडियो शेयर करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज किया है। वीडियो में सुब्रत पाठक एसआईआर से फर्जी वोट कटने की बात कहते नजर आ रहे हैं। वह बिधूना विधानसभा के एक गांव में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। वीडियो खुद सुब्रत पाठक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया था। वीडियो दो दिन पुराना है। अखिलेश यादव ने पोस्ट में लिखा- कन्नौज के पूर्व भाजपाई सांसद का बयान बेहद आपत्तिजनक है। क्या वे जायज वोटों को कटवाने की सलाह दे रहे हैं? चुनाव आयोग को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। काले कारनामों का काला चश्मा लगाए ये महानुभाव बोलते समय भूल गए कि जो वे कह रहे हैं, वह उन्हीं के दल के भाजपाई मुख्यमंत्री जी के बयान से उलट है। माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में जैसे ही यह बात आएगी, वे इनकी क्लास लगा देंगे। और अगर उनसे बच गए तो दूर बैठे दूरबीन वाले इन्हें बुला लेंगे, क्योंकि दूरबीन के इस्तेमाल वाले डायलॉग पर उनका एकाधिकार है। अब ये बेचारे भागे-भागे फिरेंगे कि किस-किस से बचें—चुनाव आयोग से, लखनऊ वालों से या दिल्ली वाले ‘द्वितीय’ से।” आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या बोले सुब्रत पाठक भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा था- एसआईआर अभियान पर यदि हम लोगों ने गंभीरता से ध्यान दिया, तो आप याद रखना कि समाजवादी पार्टी दूरबीन लेकर भी ढूंढने से नहीं मिलेगी। यह एसआईआर अभियान उसके ताबूत पर अंतिम कील साबित होने वाला है। तीन विधानसभाओं में लगभग तीन लाख वोट कटने जा रहे उन्होंने कहा कल हम लोग लखनऊ में समीक्षा कर रहे थे। कन्नौज लोकसभा की तीन विधानसभाओं में लगभग तीन लाख वोट कटने जा रहे हैं। आप सोचिए कि अखिलेश यादव चुनाव कितने वोटों से जीते थे। तीन लाख वोट तो केवल तीन विधानसभाओं में ही कटने जा रहे हैं, जबकि रसूलाबाद और बिधूना विधानसभा अभी बाकी हैं। हमारा कोई नुकसान नहीं होने वाला है उन्होंने आगे कहा कि अगर हर विधानसभा में इतने वोट कटेंगे, तो नुकसान किसका होगा—यह साफ है। हमारा कोई नुकसान नहीं होने वाला है। यह बात मैं बहुत जिम्मेदारी से और सही कह रहा हूं। लगभग हर बूथ पर फर्जी वोट हैं। कहीं कोई मर गया होगा, कोई बाहर रहने चला गया होगा, किसी बेटी की शादी हो गई होगी, लेकिन उसके बाद भी उसका वोट बना हुआ है। पोलिंग प्रतिशत 55 से 60 प्रतिशत तक ही पहुंचता है उन्होंने दावा किया कि जब वोट पड़ते हैं, तब भाजपा के बूथ पर पूरी ताकत लगाने के बाद भी पोलिंग प्रतिशत 55 से 60 प्रतिशत तक ही पहुंचता है। जबकि समाजवादी पार्टी के बूथों पर 90 प्रतिशत तक वोट पड़ते हैं। बिधूना विधानसभा में करीब 90 ऐसे बूथ थे, जहां सपा को 90 से 95 प्रतिशत तक मतदान हुआ और 99 प्रतिशत वोट उन्हीं को मिले। सुब्रत पाठक ने कहा कि भाजपा के क्षेत्रों में 55 से 60 प्रतिशत तक ही पोलिंग होती है, क्योंकि हमारे यहां फर्जी वोट न तो पड़ते हैं और न ही डाले जाते हैं। हम फर्जीवाड़ा नहीं करते। ————————— ये खबर भी पढ़िए… साहब…भीख मांग लूंगा, चोरी नहीं करूंगा, एनकाउंटर में गोली लगी तो संभल SP के सामने गिड़गिड़ाया कार लिफ्टर संभल में पैर में गोली मारकर पुलिस ने कार लिफ्टर को अरेस्ट किया। हॉफ एनकाउंटर के बाद कार लिफ्टर पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। SP से हाथ जोड़कर कहता रहा, “साहब, भीख मांगकर गुजारा कर लूंगा, लेकिन कभी चोरी नहीं करुंगा।” घटना मंगलवार की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कैथल जाने वाले मार्ग की बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़िए…


https://ift.tt/tYR3Hjx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *