बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से यौन शोषण का मामला सामने आया है। एक युवक पर प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देने और शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है। आरोपी युवक नाबालिग को घर से भगाकर कई जगहों पर ले गया और बाद में लौरिया मेला में छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दो महीने पहले ही आरोपी युवक से हुई पहचान लौरिया थाना में दिए गए लिखित आवेदन में पीड़िता ने बताया कि लगभग दो महीने पहले उसकी पहचान आरोपी युवक से हुई थी। बातचीत के दौरान युवक ने उससे प्रेम संबंध स्थापित किया और जल्द शादी करने का भरोसा दिलाया। इसी भरोसे का फायदा उठाकर उसने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी लगातार शादी का झांसा देता रहा, जिससे वह मानसिक रूप से उसके प्रभाव में आ गई। तीन दिन पहले बहला-फुसलाकर युवक ने घर से भगाया पीड़िता के अनुसार, तीन दिन पहले आरोपी युवक उसे बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। इसके बाद वह उसे अलग-अलग स्थानों पर घुमाता रहा, जहां पीड़िता भय और दबाव में रही। चौथे दिन आरोपी युवक उसे लौरिया मेला के पास छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने नाबालिग को लेकर लौरिया थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने कुमरबाग थाना क्षेत्र के पकड़ीहार गांव निवासी सुफीयान अंसारी (लगभग 20 वर्ष) के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। पुलिस बोली-मामले की गंभीरता से जांच की जा रही आवेदन में आरोपी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और नाबालिग को घर से भगाने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। पीड़िता के बयान, उम्र से संबंधित दस्तावेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच पूरी होने के बाद दोषी के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/dTY1UWL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply