DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आपत्तिजनक वस्तु स्कूल ले जाने पर मां ने पीटा:नाराज होकर घर से भागा, गोमतीनगर से ट्रेन पकड़ अहमदाबाद पहुंचा था किशोर

लखनऊ के इंदिरानगर में मां की डांट से नाराज 11 साल का किशोर सोमवार देर रात सुरक्षित लखनऊ पहुंचा। मंगलवार को किशोर के बयान दर्ज कराए गए। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह आपत्तिजनक वस्तु स्कूल लेकर पहुंचा था। इसकी शिकायत साथियों ने प्रिंसिपल से कर दी थी। स्कूल में डांट के बाद अभिभावकों को बुलाया गया। घर लौटने पर मां के थप्पड़ से नाराज होकर बच्चा घर से भाग गया। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक लखनऊ आने पर बच्चे को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। मंगलवार दोपहर उसके बयान दर्ज किए गए। किशोर ने बताया कि 10 दिसंबर की सुबह वह स्कूल पहुंचा तो उसके पास आपत्तिजनक वस्तु थी। साथियों के देखने पर मामला प्रिंसिपल तक पहुंच गया। स्कूल में डांट पड़ी और माता-पिता को बुलाया गया। घर आने पर मां ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिससे वह आहत होकर साइकिल लेकर घर से निकल गया। गोमतीनगर से ट्रेन पकड़कर अहमदाबाद पहुंचा किशोर ने बताया कि वह साइकिल से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचा और साइकिल वहीं खड़ी कर दी। इसके बाद स्टेशन के अंदर पहुंचा। वहां साबरमती एक्सप्रेस खड़ी थी। ट्रेन में बैठे एक व्यक्ति से पूछा कि ट्रेन कहां जा रही है, तो उसने अहमदाबाद बताया। वह उनके साथ ही चला गया। पूरी सफर में उसी के साथ रहा। अहमदाबाद पहुंचने पर वह एक फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति के साथ उसके कमरे पर रुक गया। उसके साथ एक दिन रहा। अगले दिन उसी व्यक्ति से पिता को फोन कराया और घर ले जाने की बात कही। जिसकी सूचना परिवार ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर गाजीपुर पुलिस ने अहमदाबाद पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची और बच्चे को बरामद कर लखनऊ ले आई। फिलहाल बच्चा सुरक्षित है और परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप परिजनों को कहना है कि रात को पुलिस लखनऊ लेकर पहुंची तो कार्रवाई के नाम पर नियमों की अनदेखी करती रही। बच्चे को दो घंटे तक थाने में बैठाया रखा। इसके बाद वहां चौकी पर भेज दिया। घबराया बच्चा बार-बार यही पूछता रहा कि मारेंगे तो नहीं। रात के समय ही मेडिकल कराने की बात कहने लगे। इस दौरान बच्चा भूखा प्यासा रहा लेकिन कुछ खाने को नहीं दिया। पुलिस अपना गुड वर्क बताने के चक्कर में खुद बरामद करने की बात कह रही है। जबकि बच्चे को अहमदाबाद से लखनऊ लाए लेकिन वहां कि लोकल पुलिस को सूचना तक नहीं दी गई।


https://ift.tt/xyB1PDz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *