DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

डिस्ट्रिक्ट जालौन को-ऑपरेटिव बैंक में आयकर विभाग का छापा:9 सदस्यीय इंटेलिजेंस टीम ने की कार्रवाई, दस्तावेज पूरा नहीं मिलने पर 10 दिन दिया समय

जालौन में आयकर विभाग की इंटेलिजेंस विंग ने उरई स्थित डिस्ट्रिक्ट जालौन को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय पर छापेमारी की। यह कार्रवाई उरई कोतवाली क्षेत्र के टाउन हाल परिसर में स्थित जिला सहकारी बैंक के मुख्यालय में की गई। अचानक हुई इस कार्रवाई से बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की 9 सदस्यीय विशेष टीम कानपुर से जालौन पहुंची थी। टीम ने सुबह बैंक के प्रधान कार्यालय में पहुंचकर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि बैंक से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और संभावित हेराफेरी की शिकायतें आयकर विभाग को मिली थीं। जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई। जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम ने बैंक के लेखा-जोखा, लेन-देन से संबंधित रिकॉर्ड, खातों की जानकारी, लोन वितरण से जुड़े दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण फाइलों की बारीकी से पड़ताल की। सूत्रों के अनुसार, टीम ने जांच के दौरान कई अहम दस्तावेज जब्त किए, जिन्हें आगे की जांच के लिए अपने साथ ले जाया गया है। छापेमारी के समय बैंक परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। बैंक कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ भी की गई। कार्रवाई की खबर फैलते ही शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। बैंक से जुड़े खाताधारकों में भी हलचल देखी गई, हालांकि बैंकिंग कार्य पूरी तरह बंद नहीं किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उरई कोतवाली पुलिस भी मौके पर तैनात रही, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। पुलिस द्वारा पूरे परिसर पर नजर रखी गई। आयकर विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल जांच को गोपनीय बताया है। अधिकारियों का कहना है कि जब्त दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। यदि वित्तीय अनियमितताओं की पुष्टि होती है तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। आयकर विभाग की इस कार्रवाई को जिले की बड़ी छापेमारी कार्रवाइयों में से एक माना जा रहा है, जिससे बैंकिंग और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। कानपुर से आई आयकर निदेशक (आसूचना एवं अपराधिक अन्वेषण) की टीम को जालौन डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में कागजात और दस्तावेज पूरे नहीं थे। इसलिए उचित सत्यापन नहीं हो सका। कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों को कानपुर कार्यालय में कागजात लाने के लिए 10 दिन का समय दिया है। यदि उनके द्वारा समय पर कागज उपलब्ध नहीं कराए गए, तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इस छापेमारी के दौरान आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), सहायक निदेशक विमलेश राय, कानपुर के आयकर अधिकारी अविनाश सोनवानी सर्वे टीम में आयकर निरीक्षक कय्यूम अहमद, देवअनंत श्रीवास्तव, कुलदीप गुप्ता एवं अंकित श्रीवास्तव के साथ भारी पुलिस बल तैनात मौजूद रहा।


https://ift.tt/JdgscCA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *