चंदौली पुलिस ने चांदी के सिक्के देने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार को चकिया कोतवाली क्षेत्र के मगरौर पुल के पास की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी और कुछ चांदी के सिक्के बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने मगरौर पुल के पास से तीन संदिग्धों को पकड़ा, जबकि गिरोह के दो सदस्य मौके से फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार किए गए ठगों के पास से डेढ़ लाख रुपये नकद, कुछ चांदी के सिक्के और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस अब गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनका पांच लोगों का एक संगठित गिरोह है। पिंटू गिरी नामक सदस्य अलग-अलग मोबाइल नंबरों से ग्राहकों को फोन कर खुद को सोना-चांदी का व्यापारी बताता था। इसके बाद वह लोगों को सस्ते दाम पर चांदी के सिक्के देने का लालच देकर किसी स्थान पर बुलाता और नमूना दिखाता था। जब ग्राहक सस्ते चांदी के सिक्के खरीदने को तैयार हो जाते थे, तो उन्हें एक तय स्थान पर बुलाया जाता था। पैसे लेने के बाद, ठग कुछ ही देर में ढेर सारे चांदी के सिक्के देने का वादा कर वहां से फरार हो जाते थे। इसी तरीके से उन्होंने 28 नवंबर को मिर्जापुर जिले के पड़री थानाक्षेत्र के भेवर गांव निवासी धीरज मौर्य से चांदी के सिक्के के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी की थी। बुधवार को गिरोह के सभी सदस्य मगरौर पुल के पास एक खंडहरनुमा कमरे में ठगी के पैसे बांट रहे थे, तभी पुलिस ने दबिश देकर तीन लोगों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार राज्य के भभुआ जिले के चांद थानाक्षेत्र के खरौली गांव निवासी पिंटू गिरी, शहाबगंज के गयापुर निवासी सोहन और अस्तायगंज के चंद्रदेव के रूप में हुई है। वहीं, फरार हुए आरोपियों की पहचान चकिया कोतवाली के अर्जी खुर्द गांव निवासी शिवराज चौहान उर्फ रोहित और गयापुर निवासी शिवचरन के रूप में की गई है।
https://ift.tt/oUtmD7V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply