सिविल सेंट्रल पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी, प्रयागराज द्वारा बुधवार को पेंशन दिवस समारोह का आयोजन हिंदुस्तानी एकेडमी हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. गुलाब चंद (अपर निदेशक, सी.जी.एच.एस.) रहे। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के हेल्थ से जुड़ी बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की और आश्वस्त किया कि सी.जी.एच.एस. (CGHS) संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नेशनल सेक्रेटरी जनरल ने पेंशन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने ‘बोर्ड ऑफ आर्बिट्रेशन’ के फैसलों को अब तक लागू न किए जाने पर चिंता व्यक्त की और सरकार से इसे शीघ्र प्रभावी बनाने की मांग की। संस्था के चेयरमैन कृपा शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन में पेंशन पर किसी भी प्रकार के खतरे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश प्रभारी सुधीश चंद्र ने पेंशनर्स की विभिन्न लंबित मांगों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय अग्निहोत्री ने की और सफल संचालन महामंत्री प्रदीप दत्ता द्वारा किया गया। समारोह को मुख्य रूप से मोहम्मद नफीस, आर.के. शर्मा, द्वारिका प्रसाद, शमीम, हिरेंद्र नंदी, जी.सी. गुप्ता, गुलशन कुमार और दीनानाथ जायसवाल आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में रिटायर्ड कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/J2O6x9f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply