DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बोचहां में टीबी मरीजों को जागरूक किया गया:डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची, लोगों को निशुल्क जांच और इलाज की जानकारी दी गई

मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड क्षेत्र की लोहसरी पंचायत में बुधवार को चिकित्सकों की एक टीम पहुंची। टीम ने टीबी से ग्रसित छह मरीजों से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें टीबी के लक्षणों और निशुल्क इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बाद में, अस्पताल बुलाकर सभी मरीजों को फूड बास्केट भी वितरित किए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मरीजों और अन्य लोगों को बताया कि यदि बलगम आ रहा है या एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार खांसी-जुकाम है, तो तुरंत अस्पताल पहुंचकर निशुल्क जांच करानी चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि बीमारी का शुरुआती चरण में पता चलने पर त्वरित इलाज संभव हो पाता है। अधिकारियों ने बताया कि टीबी की दवाएं सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। मरीजों को किसी भी निजी अस्पताल का सहारा लेने से बचना चाहिए। उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि यदि एक सप्ताह से अधिक समय तक खांसी, सर्दी या जुकाम जैसे लक्षण दिखें, तो स्थानीय अस्पताल में जांच कराएं और निशुल्क इलाज व दवाओं की जानकारी लें। इस दौरान, छह टीबी मरीजों को हौसला दिया गया और उन्हें बताया गया कि नियमित दवा के सेवन से टीबी जैसी बीमारी से जल्द छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही, सभी छह टीबी मरीजों को फूड बास्केट किट भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सीएचसी अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष मिश्रा, वार्ड सदस्य हरेन्द्र मिश्रा, एसटीएलएस राधा कृष्ण चौधरी, केएचपीटी के जिला समन्वयक दिनकर चतुर्वेदी, अभिषेक कुमार, गोविंद कुमार सहित एएनएम और आशा फैसिलिटेटर ने सहयोग किया।


https://ift.tt/XYCLgrf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *