आइसा और समाजवादी छात्र सभा के प्रतिनिधिमंडल ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन को विभिन्न विभागों में होने वाले शोध साक्षात्कार में यूजीसी द्वारा निर्धारित मानक “ओनली पीएचडी” को लागू करने के लिए ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय के कई विभागों में कट ऑफ जारी करके ओनली पीएचडी के यूजीसी के मानक का पालन नहीं किया जा रहा है जिसके कारण से बहुत से अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने का मौका नहीं मिल पा रहा है जो कि यूजीसी के नियम का उल्लंघन है। दिल्ली विश्वविद्यालय समिति कई विश्वविद्यालय में यूजीसी के इन मानकों का पालन करते हुए ओनली पीएचडी में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए मौका दिया जाता है तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस नियम को क्यों नहीं लागू किया जा रहा है? इसके साथ ही पीएचडी साक्षात्कार के लिए अलग-अलग विभागों में अलग-अलग तरह की प्रक्रिया अपनाई जा रही है इसमें एकरूपता और समानता लाने के लिए भी ज्ञापन में मांग की गई। इस दौरान समाजवादी छात्रसभा के सुधीर यादव, आशुतोष, अमित, आयुष, आइसा के मानवेंद्र, सुजीत, शिव तथा प्रिंस समेत अन्य शामिल रहे।
https://ift.tt/hj8C1xc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply