बलिया में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की पूरी बॉडी पिचक गई और उसके पुर्जे सड़क पर बिखर गए। दरअसल, कार मकान के बाहर लगे टीनशेड को तोड़ते हुए करीब 10 मीटर अंदर जाकर दीवार से जा टकराई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे अंदर फंसे दो घायलों और दो मृतकों को निकालने के लिए गाड़ी की बॉडी काटनी पड़ी। यह घटना मंगलवार देर रात सुखपुरा थाना क्षेत्र के बलिया–सिकंदरपुरा रोड पर हुई। कार में सवार चारों दोस्त एक ही गांव के रहने वाले थे और देर रात बलिया शहर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई। हादसे की तस्वीरें देखिए… पूरा मामला विस्तार से पढ़िए…
सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव निवासी अभिषेक सिंह (24) पुत्र मुन्ना सिंह, रोहित सिंह परिहार (25) पुत्र दशरथ सिंह, सुजीत तुरहा (21) पुत्र पन्नालाल और आदित्य वर्मा (22) पुत्र प्रदीप वर्मा मंगलवार रात बलिया सिटी के लिए मारूति-800 कार से जा रहे थे। बलिया–सिकंदरपुर मार्ग पर रात करीब 11:30 बजे जैसे ही वे धरहरा पेट्रोल पंप के आगे पहुंचे, मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क किनारे बने एक मकान में जा घुसी। टीन शेड को तोड़ते हुए करीब 10 फीट तक अंदर घुसी और मकान के दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पिचक गई। उसमें बैठे चारों दोस्त बुरी तरह से पिचके कार में दब गए। कार सवार अभिषेक सिंह और रोहित सिंह परिहार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुजीत और आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज और युवकों की चीख-पुकार सुनकर लोग पहुंचे। लोगों ने कार को धक्का देकर किसी तरह बाहर किया। कार में चारों युवक फंसे थे। कार के कुछ हिस्सों को काटा गया और फिर चारों को बाहर निकाला जा सका। दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। दो गंभीर हालत गंभीर थी। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचवाया। मकान क्षतिग्रस्त, कार के उड़ गए परखच्चे
टक्कर के कारण कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। पुर्जे-पुर्जे उड़ गए और मकान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा। CO सिटी बोले- घायलों का इलाज जारी
सीओ सिटी मोहम्मद उस्मान ने बताया कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के पास मारुति सुजुकी 800 कार सुखपुरा से बलिया की ओर जा रही थी। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के बाईं ओर स्थित एक मकान में घुस गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा। ——————————————— ये खबर भी पढ़िए… बिलाल ने उमा का गला काटा, VIDEO डिलीट किए:पिता बोले- वो 15 साल पहले मर गई, सिर का सहारनपुर में अंतिम संस्कार उमा की गला काटकर हत्या करने के बाद बिलाल ने 2 काम किए। सबूत मिटाने के लिए उमा और अपने मोबाइल को फार्मेट कर दिया। बिलाल के मोबाइल में उमा की तस्वीर-VIDEO और मैसेज थे। बिलाल 14 दिसंबर को निकाह करने से पहले अपनी जिंदगी से उमा के सारे पन्ने फाड़कर फेंक देना चाहता था। आधी रात को घर वापस आने के बाद वह सो गया। सुबह परिवार के लोगों के साथ शादी की शॉपिंग करने गया। पूरी खबर पढ़िए…
https://ift.tt/t4Us5hk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply