आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की टीम दरभंगा और मधुबनी में दोपहर 2 बजे से एक साथ चार ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, छापेमारी योजना एवं विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर अंसारुल हक के घर समेत अन्य ठिकानों पर की जा रही है। विजिलेंस को योजना एवं विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर अंसारुल हक के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद बुधवार को विजिलेंस की टीम जूनियर इंजीनियर के घर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। विजिलेंस की टीम योजना एवं विकास विभाग के कार्यालय में भी पहुंची और कागजात के साथ-साथ कंप्यूटर से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी गहनता से जांच की। छापेमारी के दौरान डिपार्टमेंटल रिकॉर्ड्स को खंगाला जा रहा है और डिजिटल डेटा की भी जांच की जा रही है। विजिलेंस की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति में लिखा गया है कि जूनियर इंजीनियर के खिलाफ 1 करोड़, 46 लाख, 95 हजार, 530 रुपए अवैध रूप से अर्जित करने का आरोप है, जो उनकी आय से करीब 458.72 फीसदी अधिक है। असिस्टेंट इंजीनियर से भी पूछताछ जारी जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस की टीम योजना एवं विकास विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर मंजूर अहमद से भी पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार विजिलेंस टीम आय के स्रोतों और संपत्तियों से संबंधित जानकारी जुटाने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की छापेमारी दरभंगा के तीन ठिकानों के साथ-साथ मधुबनी स्थित आवास पर भी एक साथ की जा रही है। कार्रवाई अभी जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। डीएसपी बोले- 2009 से तैनात हैं जूनियर इंजीनियर छापेमारी के लिए दरभंगा पहुंची टीम में शामिल विजिलेंस के डीएसपी सत्येंद्र ने बताया कि अंसारुल हक जूनियर इंजीनियर हैं, वे प्रमंडल कार्यालय में तैनात हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला निगरानी थाना में दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में आज की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि तलाशी की कार्रवाई दोपहर 2 बजे से जारी है। छापेमारी के दौरान अंसारुल हक अपने घर में नहीं मिले हैं। उनके आवास समेत कुल तीन जगह छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है, जो कुछ कागजात मिले हैं, जांच चल रही है। डीएसपी सत्येंद्र ने बताया कि अंसारुल हक साल 2009 से तैनात हैं। मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट से वारंट लेकर पहुंची टीम जानकारी के मुताबिक, शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट पहुंची और यहां से सर्च वारंट लेकर जूनियर इंजीनियर के घर और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई के लिए पहुंची। एक टीम जूनियर इंजीनियर के मधुबनी वाले घर पर भी छापेमारी कर रही है। आरोपी जूनियर इंजीनियर के खिलाफ 16 दिसंबर 2025 को शिकायत मिली थी, जिसके बाद केस दर्ज किया गया था।
https://ift.tt/4io6Vpb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply