बस्ती में राज्य महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह ने बुधवार को महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की जनसुनवाई की। सर्किट हाउस सभागार में आयोजित इस जनसुनवाई में कुल पांच प्रकरण प्रस्तुत किए गए, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जनसुनवाई के दौरान एकता सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शासन की मंशा के अनुरूप पीड़ित महिलाओं को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण न्याय सुनिश्चित करें। उन्होंने शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं से गहनता से बातचीत की और संबंधित मामलों में निष्पक्ष व समयबद्ध निस्तारण के आदेश दिए। जनसुनवाई में कैलाशपती (ग्राम कूढापट्टी), ज्योति सिंह, बबिता (बभनगांवा), लक्ष्मी (ग्राम तिगोडिया) और नीलम (ग्राम लक्ष्मनपुर, बस्ती) के मामले शामिल थे। दो प्रकरणों का तत्काल समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. एसबी सिंह, डीपीओ आईसीडीएस राजेश कुमार, सीडीपीओ सदर जयप्रकाश सिंह, सीडीपीओ सॉऊघाट कृष्णेन्द्र यादव, महिला थाना प्रभारी शालिनी सिंह, एडीओ समाज कल्याण और जिला प्रोबेशन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अशोक सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। जनसुनवाई से पहले, राज्य महिला आयोग की सदस्य एकता सिंह का जिले की सीमा पर स्वागत किया गया। उन्होंने विक्रमजोत क्षेत्र के नान-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र केशवपुर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों से गिनती और एबीसीडी सुनी, साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। इसके बाद, एकता सिंह ने शंकरपुर प्राथमिक विद्यालय में किचन का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की। विद्यालय के बाथरूम में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और साफ-सफाई के लिए सख्त निर्देश जारी किए।
https://ift.tt/S4Y8ZTI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply