आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र मे ट्रेन के सामने कूद कर एक युवक द्वारा जान देने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी की टीम ने युवक की गांव वालों के माध्यम से पहचान कराई। मृतक युवक की पहचान देवेश कुमार 22 पुत्र बहादुर गांव कोल्हमैना थाना फूलपुर के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया है। बत्तख के परजनों ने बताया कि पांच भाइयों में मृतक सबसे छोटा था।और दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। जिस कारण ट्रेन के आगे आकर जान दी। साइकिल खड़ी करके ट्रेन के आगे कूदा युवक आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक युवक देवेश कुमार रेलवे ट्रैक के निकट अपनी साइकिल खड़ी कर ट्रेन के आगे अचानक कूद गया। सरायमीर रेलवे क्रॉसिंग के पास आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस जो की आजमगढ़ की ओर से शाहगंज की तरफ जा रही थी। जैसे ही ट्रेन क्रॉसिंग के निकट पहुंची इसी दौरान युवक देवेश कुमार ट्रेन के आगे कूद गया जब तक रेलवे के ड्राइवर कुछ समझ पाते। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। वही मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी ने डेड बॉडी में को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में पुलिस और जीआरपी की टीम लगी हुई है। आजमगढ़ जिले में रेलवे से कट कर मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी बड़ी संख्या में लोगों की रेलवे लाइन पर आकर कटकर मौत हो चुकी है।
https://ift.tt/L6uYd0r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply