बदायूं के सहसवान में एक मुस्लिम युवक के खिलाफ लव जिहाद का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई चंडीगढ़ की एक युवती को अपने साथ रखने के आरोप में की गई है। हालांकि, युवती ने अपने बयान में कहा है कि वह पिछले सात साल से अपनी मर्जी से युवक के साथ रह रही है। पुलिस ने यह केस विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के युवा प्रांत गौरक्षा प्रमुख संजीव प्रजापति की तहरीर पर दर्ज किया है। उझानी कोतवाली के सिरसौली गांव निवासी संजीव कुमार ने सहसवान कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। तहरीर में बताया गया है कि सहसवान कोतवाली के बीरपुर मानपुर निवासी नाजिम पुत्र राजेश ने चंडीगढ़ में एक नाबालिग हिंदू लड़की से शादी की है। संजीव प्रजापति ने आरोप लगाया कि यह शादी प्रलोभन और गलत जानकारी देकर कराई गई है, और युवती के नाबालिग होने के कारण इसमें लव जिहाद की आशंका है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने तीन दिन पहले शनिवार को युवती को बरामद कर वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया था। युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह आरोपी के साथ सात साल से अपनी मर्जी से रह रही है और उसके परिवार वाले भी इस रिश्ते से संतुष्ट हैं। एसएचओ धनंजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि युवती के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, जिससे जांच में सच्चाई सामने आ सकेगी।
https://ift.tt/I5Mu76k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply