गोरखपुर की छात्राओं ने प्रदेश स्तर वॉलीबॉल में दिखाया दम:14 और 17 वर्षीय वर्ग में जीता तीसरा स्थान, अयोध्या- मुरादाबाद को हराया
गोरखपुर की बालिकाओं ने आजमगढ़ में आयोजित 69वीं माध्यमिक विद्यालय प्रादेशिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर गोरखपुर का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल की दोनों आयु वर्ग की टीमों ने कड़ी टक्कर देते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि गोरखपुर की छात्राएं बड़े मंच पर भी दबदबा बनाने की क्षमता रखती हैं। 17 वर्षीय बालिका वर्ग में गोरखपुर की टीम ने पूरे खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अयोध्या मंडल को कड़ी टक्कर देने के बाद टीम ने निर्णायक जीत दर्ज की और तीसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों ने समर्पण, फिटनेस और रणनीति का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं, 14 वर्षीय बालिका वर्ग में भी गोरखपुर की टीम ने मुरादाबाद मंडल को हराकर तीसरा स्थान सुनिश्चित किया। तेज गति, सामूहिक तालमेल और अनुशासन के साथ खेलते हुए टीम ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इस सफलता में टीम मैनेजर और महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज की शारीरिक शिक्षिका वंदना सिंह का योगदान अहम रहा। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल में अनुशासित रहने, मानसिक मजबूती और टीम भावना बनाए रखने की प्रेरणा दी। अधिकारियों ने उनकी मेहनत और मार्गदर्शन की सराहना की। जेडी सतीश सिंह, डीआईओएस डॉ. अमरकांत सिंह और मंडलीय क्रीड़ा सचिव अरुणेंद्र राय ने गोरखपुर की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता केवल टीम की मेहनत का परिणाम नहीं है, बल्कि आने वाली प्रतियोगिताओं में अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी। गोरखपुर की इस उपलब्धि ने पूरे प्रदेश में इसके युवा खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को उजागर किया है। यह न केवल स्थानीय खेल संरचना और प्रशिक्षण के महत्व को दर्शाता है, बल्कि युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply