इटावा महोत्सव पंडाल में कला कौशल एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के 125 विद्यालयों के 2200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया। बुधवार दोपहर 3 बजे प्रतियोगिता के प्रारंभिक वर्ग में छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज बनाए। इस दौरान उन्होंने “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “जय हिंद” के नारे लगाए और हाथ ऊपर उठाकर तिरंगा फहराया, जिससे देशभक्ति का माहौल बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया, एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन डॉ. देवेंद्र सिंह और कार्यक्रम संयोजक डॉ. आनंद ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों की रचनात्मकता और मानसिक शक्ति का विकास करती हैं। उन्होंने डॉ. आनंद को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और बच्चों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज बनाकर राष्ट्रीय एकता का परिचय देने को ऐतिहासिक बताया। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में चित्रकला का ज्ञान मानसिक प्रखरता के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विषय राष्ट्रीय महत्व के साथ-साथ सुरक्षा और जागरूकता जैसे सामाजिक मुद्दों को भी उजागर करते हैं। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करने की सलाह दी। कार्यक्रम अध्यक्ष डीन डॉ. देवेंद्र सिंह ने महोत्सव पंडाल में बच्चों के अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपने लंबे शैक्षिक जीवन में उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की प्रतिभागिता और उनके अनुशासन को एक साथ नहीं देखा। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक को भी इसके लिए बधाई दी। प्रतियोगिता के शिशु वर्ग में भारत का राष्ट्रीय ध्वज व प्राइमरी वर्ग में भारत का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक की लाट, जूनियर वर्ग में राज्य पक्षी सारस का जोड़ा, माध्यमिक वर्ग में साइबर अपराध के बारे में सामाजिक जागरूकता, स्नातक वर्ग व परास्नातक वर्ग में विकसित भारत 2047 पर आपकी परिकल्पना राष्ट्रीय एकता विषय पर चित्र बनाये। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ चित्रकार वीरेंद्र जैन, डॉ राजीव चौहान, जेएसकेजी पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्य डॉ. नमिता तिवारी, सगूफी खान ने निभाई।
https://ift.tt/g5DG64n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply