अमेठी के प्रशांत वीर का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में 14 करोड़ 20 लाख रुपए में चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर कांग्रेस सांसद केएल शर्मा ने प्रशांत वीर के पिता रामेंद्र त्रिपाठी को फोन पर बधाई दी। उन्होंने इसे पूरे अमेठी जनपद के लिए गौरव का क्षण बताया। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम सिंह भी अमेठी विधानसभा के ब्लॉक संग्रामपुर स्थित गूजीपुर ग्राम सभा में प्रशांत वीर के आवास पहुंचे। उन्होंने प्रशांत वीर के पिता रामेंद्र तिवारी और मां को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा परिवार को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। शुभम सिंह ने कहा कि प्रशांत वीर का संघर्ष और सफलता आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि प्रशांत वीर ने रेड बॉल क्रिकेट से करियर की शुरुआत की और कैनवास व लेदर बॉल क्रिकेट में लगातार मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक सशक्त ऑलराउंडर के रूप में उभरे हैं। उन्होंने आगे कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा प्रशांत वीर का चयन न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे अमेठी विधानसभा और जनपद के लिए गर्व, सम्मान और एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह सफलता दर्शाती है कि ग्रामीण परिवेश से निकलकर भी प्रतिभा और परिश्रम के बल पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचा जा सकता है। शुभम सिंह ने प्रशांत वीर से फोन पर बात कर उन्हें हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शीघ्र व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर सम्मानित करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत वीर के हर संघर्ष और सफलता में अमेठी का हर नागरिक उनके साथ खड़ा है। इस अवसर पर संग्रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश मिश्रा, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव रवि मौर्य सहित यूथ कांग्रेस के अनेक साथी और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/TtZe50F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply