उन्नाव में नगर कांग्रेस कमेटी गंगाघाट ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर “विकसित भारत जी राम जी” किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। बुधवार को गांधी चौक (मिश्रा कॉलोनी) में हुए इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व नगर अध्यक्ष मयंक बाजपेयी ने किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी इस योजना का नाम बदलने को राष्ट्रपिता का अपमान बताया। नगर अध्यक्ष मयंक बाजपेयी ने कहा कि मौजूदा सरकार को महात्मा गांधी से नफरत है, तभी राष्ट्रपिता के नाम से चल रही महत्वपूर्ण योजना का नाम बदला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के पास अपनी कोई नई योजना नहीं है और वह कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई योजनाओं का केवल नाम बदलकर श्रेय लेने का काम कर रही है। बाजपेयी ने मनरेगा का नाम बदलना महात्मा गांधी की विरासत पर सीधा हमला बताया, जिसे कांग्रेस किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। नगर महासचिव पिंटू तिवारी ने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे फैसले ले रही है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की मंशा पूरी योजना को खत्म करने की है, नाम बदलना सिर्फ एक बहाना है। इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष मयंक बाजपेयी, बाबूलाल गुप्ता, संजय सिंह, पिंटू तिवारी, विश्वनाथ दास, बुद्धिलाल, रामकिशोर पाल, विचित्र वीर सिंह, संजय दीक्षित, मो. हनीफ, महेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुत्तीलाल वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किसानों को खाद न मिलने की समस्या को लेकर भी आवाज उठाई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसान खाद के लिए भटक रहे हैं, लेकिन सरकार इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने सरकार से तत्काल खाद की किल्लत दूर करने की मांग की। इस अवसर पर जिले के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष हर प्रसाद कुरील को श्रद्धांजलि भी दी गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रवि शंकर गुप्ता, जयपाल साहू, डब्बू श्रीवास्तव, इलू गुप्ता, गणेश वर्मा, राजेश रावत, मुन्ना सोनी, अनिल शुक्ला, शोभित गुप्ता, ओम शरण तिवारी समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।
https://ift.tt/3RwrAv5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply