गाजीपुर में सांसद खेल महोत्सव की तारीखें बदल दी गई हैं। राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत के निर्देश पर यह प्रतियोगिता अब 23 से 25 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। महोत्सव का उद्घाटन समारोह 23 दिसंबर को आयोजित होगा। इस दिन फुटबॉल (बालक/बालिका, सभी आयु वर्ग), एथलेटिक्स (बालक/बालिका, सभी आयु वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग, सभी आयु वर्ग) और क्रिकेट (बालक/बालिका, सभी आयु वर्ग) की प्रतियोगिताएं होंगी। 24 दिसंबर को कबड्डी (बालक वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग) और हॉकी (सब-जूनियर बालक वर्ग एवं बालिका, सभी आयु वर्ग) के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव के अंतिम दिन, 25 दिसंबर को हॉकी (बालक जूनियर एवं सीनियर वर्ग), खो-खो (बालक वर्ग, सभी आयु वर्ग), कबड्डी (बालिका वर्ग, सभी आयु वर्ग) और कुश्ती (बालक/बालिका, सभी आयु वर्ग) की प्रतियोगिताएं होंगी।
https://ift.tt/ynXTNoI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply