नवादा में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए मोहम्मद अतहर हुसैन के परिजनों से मिलने बुधवार को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान बिहारशरीफ पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पीड़ित परिवार से मिलने आए मंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है। मंत्री जमा खान ने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 10 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी बचे आरोपी भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन सख्त है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार इस मामले में ‘स्पीडी ट्रायल’ चलाने पर विचार कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। मुआवजा और नौकरी का भरोसा मंत्री ने पीड़ित परिवार को मौके पर ही आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को जल्द ही 3 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि भी दी जाए। इसके अलावा, परिवार द्वारा नौकरी की मांग पर मंत्री ने सकारात्मक भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि मैं सीएम साहब से बात करूंगा। पीड़ित की पत्नी या बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और योग्यता के आधार पर उन्हें नौकरी दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके। मंत्री ने विपक्ष को नसीहत भी दी देरी से आने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार की नींद देर से नहीं खुली है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक और प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया था। मेरे आने से पहले ही गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसी दुखद घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कानून बनाने पर भी विचार कर रही है।
https://ift.tt/g9wZVFn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply