एटा के अलीगंज स्थित जैथरा थाना क्षेत्र के नगला सवित गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां घर के बाहर खेल रहे दो वर्षीय मासूम कार्तिकेय की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मृतक के पिता अभय प्रताप नोएडा में क्रेन चालक के रूप में कार्यरत हैं। देखिए घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें…. अब जानिए मामला…. अलीगंज स्थित जैथरा थाना क्षेत्र के नगला सवित गांव में घर के बाहर खेल रहे दो वर्षीय मासूम कार्तिकेय की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। मृतक बच्चे के ताऊ अशोक ने बताया कि कार्तिकेय अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान मेहरम से भरा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आया और उसे कुचल दिया। इससे कार्तिकेय की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अलीगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के सिर पर चढ़ा ट्रैक्टर मृतक की चाची शालिनी ने बताया कि हादसे के समय वह घर पर कपड़े धो रही थीं, जबकि बच्चे की मां प्रियंका कमरे के अंदर थीं। ट्रैक्टर की आवाज सुनकर वह बाहर भागीं, लेकिन तब तक ट्रैक्टर बच्चे के सिर पर चढ़ चुका था। मृतक के चाचा उदय प्रताप ने बताया कि घटना वाले दिन सुबह ही कार्तिकेय ने उनके साथ खाना खाया था। इसके बाद वे खेत पर चले गए थे। घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत लौटे, लेकिन तब तक बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार, प्रियंका के तीन बच्चे हैं काजल (10 वर्ष), सिद्धि (6 वर्ष) और सबसे छोटा कार्तिकेय (2 वर्ष)। इस हादसे में कार्तिकेय की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव जैथरा थाना प्रभारी रितेश ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल नगला सवित गांव पहुंची। घायल बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी अलीगंज भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/5mKNikZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply