बागपत में हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने बुधवार को दिल्ली-सहारनपुर हाईवे जाम कर दिया। अधिवक्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, लेकिन डीएम के न मिलने पर वे भड़क गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज अधिवक्ताओं ने ‘डीएम मुर्दाबाद’ के नारे लगाए और कलेक्ट्रेट के सामने ही दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सड़क के दोनों ओर यातायात रोक दिया। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता सड़क पर बैठ गए और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। अधिवक्ता डीएम अस्मिता लाल से मुलाकात कर उन्हें हाई कोर्ट बेंच की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपना चाहते थे। हालांकि, डीएम के अधिवक्ताओं से न मिलने के कारण उनका गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने प्रदर्शन का रास्ता अपनाया। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक डीएम उनसे बात नहीं करेंगी और उनका ज्ञापन स्वीकार नहीं करेंगी, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इस जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है। अधिवक्ताओं के सड़क जाम के बाद डीएम अस्मिता लाल मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लिया। डीएम की अधिवक्ताओं के खिलाफ काफी नाराजगी दिखी और इस दौरान किसानों और अधिकारियों के बीच खींचतान हुई।
https://ift.tt/5riKgpY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply