कानपुर में तीन जून 2022 को नई सड़क में हुए दंगे के आरोपी मुख्तार अहमद उर्फ बाबा बिरयानी पर एक कारोबारी से दो करोड़ 86 लाख 71 हजार 149 रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। मामले में जाजमऊ निवासी एक कच्चे चमड़े के कारोबारी ने जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने एक टेनरी को जबरन कच्चा चमड़ा दिलवाया और उसका भुगतान नहीं किया। पैसा मांगने पर धमकी दी। इसी बीच मालिक की मौत के बाद बेटों संग मिलकर मुख्तार बाबा ने टेनरी बिकवा दी और पैसे को दुबई में इन्वेस्ट कर दिया। पीड़ित का कहना है कि जाजमऊ थाने व डीसीपी पूर्वी को शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच शिकायत किए जाने की सूचना पर मुख्तार बाबा का बेटा महफूज दुबई भाग गया। मामले में पीड़ित ने पुलिस कमिश्वर के पास जाकर गुहार लगाई। पुलिस कमिश्वर के आदेश पर मुख्तार अहमद, उसके बेटे महफूज, टेनरी मालिक, मो. रहमान उर्फ सद्दाम, समीर आलम, सरीम आलम और आलम उर्फ सन्नी पर जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 2016 से 2024 तक दिया कच्चा चमड़ा पीड़ित शमशेर आलम पुत्र हाजी मो. मुबीन ने बताया कि वह अपनी कम्पनी नूर हाईड कम्पनी के माध्यम से कच्चा चमड़ा बेचने का काम करता है। कच्चा चमड़ा खरीदने के सिलसिले में मुख्तार अहमद उर्फ बाबा बिरयानी व उसका पुत्र महफूज मिले। उन्होंने जाजमऊ की गुडविल टेनर्स के प्रोपराईटर व मालिक रईस आलम लारी व उसके पुत्र मो. रहमान उर्फ सद्दाम, समीर आलम, सरीम आलम व आलम उर्फ सन्नी से मिलवाया। पीड़ित ने बताया कि बाबा बिरयानी ने कहा कि तुम अपना चमडा कहीं नहीं बेचोगे। पूरा चमडा गुडविल टेनर्स के मालिक को बेचोंगे। साल 2016 से वर्ष 2024 तक गुडविल टेनर्स को लगभग दो करोड़ 86 लाख 71 हजार 149 रुपए का कच्चा चमडा बेचा। जिससे सम्बन्धित बिल पर्चे प्रार्थी के पास सुरक्षित है। पैसे मांगने पर की गाली गलौज, धमकी दी पीड़ित का आरोप है कि उसने बेचे गए कच्चे चमड़े के जब पैसा मांगे तो उक्त लोग मिलकर प्रार्थी के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर दी और कहा कि चुपचाप माल भेजते रहो भुगतान तुम्हारा हो जायेगा। प्रार्थी भेजे गये माल से सम्बन्धित जीएसटी अदा कर माल भेजता रहा। पिता के निधन के बाद बेटों संग मिल फैक्ट्री बेची एफआईआर में बताया कि कच्चा चमड़ा बेचे जाने वाली गुडविल टेनर्स के मालिक रईस आलम के निधन के बाद एहसास हुआ कि उनके बेटे व मुख्तार सम्पत्ति या फैक्ट्री को बेच सकते हैं। जिसपर पीड़ित ने एक सिविल वाद नूर हाईड कम्पनी बनाम मेसर्स गुडविल टेनर्स दर्ज कराया ताकि वरासत के क्रम में फैक्ट्री को न बेच सके। लेकिन मुख्तार अहमद उर्फ बाबा बिरयानी व उसके पुत्र ने रईल आलम के बेटों के साथ मिलकर फैक्ट्री को बेंच दिया गया। ब्लैक मनी दुबई में कर दी इन्वेस्ट आरोप है कि फैक्ट्री बेचे जाने के बाद ब्लैक मनी जो कि नगद के रूप में थी, उसको मुख्तार अहमद उर्फ बाबा बिरयानी, महफूज व गुडविल टेनर्स के मालिक मो. रहमान उर्फ सद्दाम, समीर आलम, सरीम आलम व आलम उर्फ सन्नी ने प्रार्थी व देश का पैसा दुबई में इन्वेस्ट कर दिया है। जेल में सड़वा देंगे, पैसा भूल जाओ पीड़ित ने बताया कि बकाया रकम को लेने के लिए वह 17 अक्टूबर को शाम लगभग छह बजे शाम को मुख्तार अहमद उर्फ बाबा बिरयानी के जाजमऊ स्थित प्रतिष्ठान में गया। जहां पर बाबा बिरयानी व उसका पुत्र महफूज तथा गुडविल टेनर्स का मालिक मो. रहमान उर्फ सद्दाम, समीर आलम, सरीम आलम, आलम उर्फ सन्नी मिले। पैसा मांगने पर गाली गलौज कर कहा कि चुपचाप जैसे कहा गया वैसे ही करते रहो। अन्यथा किसी गम्भीर मुकदमे में फंसाकर जिन्दगी भर के लिये जेल में सड़वा देंगे और भूल जाओगें पैसा लेना, कहते हुये भगा दिया। पुलिस ने नहीं की कार्रवाई धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना-जाजमऊ में जाकर की। लेकिन आरोपियों का जाजमऊ में वर्चस्व होने के कारण पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। बताया कि उसने चार नवंबर को एक शिकायत प्रार्थना पत्र डीसीपी (पूर्वी) को दिया था। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। शिकायत की जानकारी होने पर उक्त महफूज दुबई भाग गया है।
https://ift.tt/0ghIHYV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply