महराजगंज सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित शुभम हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी पर आयकर विभाग की छापेमारी लगातार दूसरे दिन भी जारी है। मंगलवार को शुरू हुई यह कार्रवाई 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जारी है। आयकर विभाग के अधिकारी अभी भी एजेंसी परिसर में मौजूद हैं और गहन जांच-पड़ताल कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीम एजेंसी से जुड़े सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री, लोन पर दी गई बाइकों की वसूली, आय-व्यय का ब्योरा और अन्य वित्तीय लेन-देन से संबंधित अभिलेख शामिल हैं। अधिकारियों द्वारा कंप्यूटर, फाइलें और अन्य रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि, विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। यह छापेमारी कब तक चलेगी, इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई और निष्कर्ष सामने आ पाएंगे। छापेमारी जारी रहने के कारण पिछले दो दिनों से एजेंसी में मोटरसाइकिलों की बिक्री पूरी तरह बंद है। सर्विस, नंबर प्लेट जारी करने और अन्य संबंधित कार्य भी ठप पड़े हुए हैं। एजेंसी बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है। मोटरसाइकिल खरीदने आए लोग, सर्विस के लिए पहुंचे ग्राहक और नंबर प्लेट लेने वाले उपभोक्ता निराश होकर लौट रहे हैं। स्थानीय लोगों के बीच इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। सभी की निगाहें आयकर विभाग की जांच पूरी होने और आधिकारिक जानकारी सामने आने पर टिकी हैं।
https://ift.tt/2eQzrYv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply