खगड़िया जिले के परबत्ता के शिक्षक प्रद्युम्न कुमार ने पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को मंत्री के समक्ष रखा। मुलाकात का मुख्य केंद्र विद्यालय में प्रस्तावित बाल मंच का उद्घाटन रहा, जिसे मुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी के हाथों कराने की मांग की गई। शिक्षक प्रद्युम्न कुमार ने मंत्री को बताया कि विद्यालय स्तर पर बाल मंच बच्चों की प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को निखारने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से बाल मंच के उद्घाटन का आग्रह उन्होंने तर्क दिया कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री सम्राट चौधरी के हाथों उद्घाटन होने से न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी जाएगा। इसी सिलसिले में उनके आमंत्रण और आगमन को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। मुलाकात के दौरान प्रद्युम्न कुमार ने अपने पंचायत से संबंधित कई जमीनी समस्याओं और विकास से जुड़े बिंदुओं की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने पंचायत में आधारभूत संरचना को मजबूत करने, शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, बच्चों के लिए रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया। मंत्री के समक्ष रखी क्षेत्र की समस्याएं इस अवसर पर भाजपा नेता अभिनंदन जी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और नेता भी मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं, जनहित के मुद्दों और विकास की प्राथमिकताओं को मंत्री के समक्ष रखा। नेताओं ने सामूहिक रूप से कहा कि यदि योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो, तो पंचायत स्तर पर व्यापक बदलाव संभव है। मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन मंत्री दीपक प्रकाश ने सभी की बातें गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उठाए गए सभी बिंदुओं पर पहल की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और जनता को अधिकतम लाभ मिल सके। अंत में मंत्री ने कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या है तो उसे लिखित रूप में प्रस्तुत करें, समाधान अवश्य निकाला जाएगा। मंत्री के इस आश्वासन के बाद क्षेत्रवासियों और शिक्षकों में उम्मीद की नई किरण जगी है। यह मुलाकात परबत्ता क्षेत्र में शिक्षा और पंचायत विकास को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है।
https://ift.tt/9QuX2rM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply