बलिया के प्रथम सांसद, स्वतंत्रता सेनानी और ‘बलिया के मालवीय’ कहे जाने वाले स्वर्गीय बाबू मुरली मनोहर की जयंती मनाई गई। उनकी जन्मस्थली सागरपाली स्थित प्राइमरी पाठशाला नंबर दो में यह आयोजन हुआ, जहाँ बच्चों को पाठ्यपुस्तकें, कलम और मिठाइयां वितरित की गईं। यह कार्यक्रम सोशल वर्कर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन द्वारा आयोजित किया गया। जाकिर हुसैन ने कहा कि बाबू मुरली मनोहर द्वारा जलाई गई शिक्षा की चिंगारी आज एक मशाल बन चुकी है। उन्होंने बलिया के बच्चों को शिक्षित करने का सपना देखा था, ताकि गाँव, जिला और प्रदेश का मान-सम्मान बढ़े। हुसैन ने बताया कि मुरली मनोहर ने बलिया में शिक्षा की जो नींव रखी थी, आज उनके स्थापित किए गए स्कूलों से 50,000 से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इन संस्थानों से पढ़कर निकले विद्यार्थी देश-विदेश में सरकारी नौकरियों में कार्यरत हैं। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मानव समाज का कोई अर्थ नहीं है। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राशिद कमाल, अरुण श्रीवास्तव, कमला शंकर शर्मा, प्रभाकर सिंह, रसोईया संघ की जिला अध्यक्ष रेनू शर्मा, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार पांडेय, सहायक अध्यापक परमात्मा पांडेय और सहायक अध्यापिका पूनम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/JGnpvmK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply