गाजीपुर के युवा उद्यमी सूरज कुमार राय को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। उन्हें नई दिल्ली में आयोजित इंडियन ग्लोरी अवार्ड्स (IGA) समारोह में “Rising Star Brand CEO Excellence Award – QSR Industry” से नवाजा गया। यह समारोह 14 दिसंबर 2025 को होटल रेडिसन ब्लू प्लाज़ा में हुआ। सूरज कुमार राय को यह प्रतिष्ठित सम्मान QSR (Quick Service Restaurant) उद्योग में उनके ब्रांड निर्माण, प्रभावी नेतृत्व और सतत विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। इंडियन ग्लोरी अवार्ड्स देशभर में व्यवसाय, नवाचार और नेतृत्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करता है। सीमित संसाधनों से शुरुआत कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना सूरज राय की दृढ़ संकल्प, दूरदर्शी सोच और निरंतर परिश्रम का परिणाम है। गाजीपुर शहर से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर यह सम्मान प्राप्त करना जिले के लिए गर्व का क्षण है।
https://ift.tt/6Hqe4cb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply