नवादा उत्पाद विभाग ने नए साल से पहले शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गोविंदपुर चेक पोस्ट पर एक मिनी ट्रक से चोकर की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की गई। कुल 152 कार्टन में 1335 लीटर शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। उत्पाद टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर निबंधन संख्या WB41F3773 वाले मिनी ट्रक की तलाशी ली गई। जांच के दौरान, ट्रक में रखी लगभग 80 बोरियों के नीचे विदेशी शराब के कार्टन पाए गए।ट्रक चालक की पहचान नालंदा जिले के रहुई थाना अंतर्गत अंबा गांव निवासी शिवम कुमार उर्फ छोटू (पिता अजय सिंह) के रूप में हुई है। देवघर में चलाता है पिकअप पूछताछ में उसने बताया कि वह मुख्य रूप से देवघर में पिकअप चलाता है। शिवम ने पुलिस को बताया कि उसके साथी ड्राइवर विकास कुमार (सतगामा, कोडरमा) उसे गिरिडीह से बाइक पर सतगामा ले आया था। सतगामा में एक अज्ञात व्यक्ति ने, जिसका चेहरा ढका हुआ था और सिर पर मुरेठा बांधा था, उसे मिनी ट्रक की चाबी और 1500 रुपए देकर गाड़ी को बिहार शरीफ में खड़ा करने को कहा था। शराब खरीदने-बचने वालो पर FIR चालक से आगे की पूछताछ जारी है। इस मामले में शराब के आपूर्तिकर्ता और प्राप्तकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस वाहन जांच और छापेमारी अभियान का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध दिलीप कुमार ने किया।
https://ift.tt/euFnrZL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply