बागपत में नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद हड़कंप मच गया है। घटिया सामग्री के आरोपों के बाद नगर पालिका ने इंजीनियर को मौके पर भेजकर जांच शुरू करा दी है। अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह मामला बागपत शहर का है, जहां 94 लाख रुपए के बजट से चार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। पिछले तीन महीने से इन मार्गों का निर्माण कार्य चल रहा था। हालांकि, जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने और मरम्मत के कार्य के कारण इसमें देरी हुई थी। हाल ही में, ग्रेप-4 प्रतिबंध लागू होने के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया था। स्थानीय लोगों और सभासदों ने सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए थे। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने बताया कि सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाने वाले कुछ लोग असामाजिक तत्व हैं और वे ठेकेदार को बेवजह परेशान कर ब्लैकमेलिंग का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या थी तो उन्हें नगर पालिका में शिकायत करनी चाहिए थी। ईओ भड़ाना ने इंजीनियर को सड़क की गुणवत्ता की गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि गुणवत्ता में कोई कमी पाई जाती है, तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यदि सभी मानक पूरे पाए जाते हैं, तो सड़क को उखाड़ने पहुंचे असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
https://ift.tt/54FRMqh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply