अमेठी के युवा क्रिकेटर प्रशांत वीर को आईपीएल नीलामी में मिली सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में अमेठी की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रशांत वीर के पिता रामेंद्र त्रिपाठी से फोन पर बात कर उन्हें बेटे की इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी। भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला की पहल पर हुई इस बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रशांत वीर ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से अमेठी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने प्रशांत की इस उपलब्धि को जिले और प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। गौरतलब है कि पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल नीलामी में प्रशांत वीर को 14.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइज मात्र 30 लाख रुपये था। अबू धाबी में हुई नीलामी के दौरान जैसे ही बोली एक करोड़ रुपए के पार पहुंची, अमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक स्थित गूजीपुर गांव में जश्न शुरू हो गया। अंतिम बोली लगने के बाद पूरा गांव खुशी से झूम उठा। प्रशांत वीर के पिता रामेंद्र त्रिपाठी पहले शिक्षा मित्र थे और अब खेती करते हैं। उनकी मां अंजना त्रिपाठी ने परिवार के सदस्यों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। प्रशांत के घर पर रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ देर रात तक जुटी रही और जश्न का माहौल बना रहा। स्मृति ईरानी ने बातचीत के दौरान प्रशांत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अमेठी के बेटे ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर अशोक उपाध्याय रज्जू और रिंकू सिंह भी मौजूद थे।
https://ift.tt/bGJ0NLR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply