सीतापुर के पिसावां थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में दो वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा महोली–बरगावां मार्ग पर रमखेड़ा गांव के पास हुआ, जहां सड़क पार करते समय एक ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और वाहन जब्त कर लिया है। सेज खुर्द गांव निवासी महेंद्र का दो वर्षीय बेटा कान्हा बुधवार सुबह घर के पास दुकान से नमकीन लेने सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान बरगावां की ओर से महोली की तरफ जा रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे कान्हा की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। रमखेड़ा गांव निवासी छोटकने, जो बच्चे के नाना हैं, ने थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि कान्हा करीब 15 दिन पहले अपनी मां के साथ ननिहाल आया था और अक्सर घर के पास खेलता था। परिजनों ने ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पिसावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस ने मौके से ट्रक (नंबर यूपी 14 जीटी 6348) को बरामद कर लिया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/J0U78wr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply