मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के कोहरे के चलते 8 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। कुल 13 लोगों की जलकर मौत हो गई। करीब 100 लोग घायल हुए हैं। हादसे के दूसरे दिन आज बुधवार को छह सदस्यीय टीम जांच कर रही। टीम हादसे की मुख्य वजह, कैसे वाहनों में आग लगी, इसकी जांच करेगी। 48 घंटे में अपनी जांच रिपोर्ट DM चंद्रप्रकाश सिंह को सौंपेगी। जांच टीम की अगुआई ADM प्रशासन अमरेश कुमार कर रहे हैं। टीम में SP देहात सुरेश चंद्र रावत, PWD के अधिशासी अभियंता अजय सिंह और ARTO प्रवर्तन राजेश राजपूत शामिल हैं। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के परियोजना महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह भाटी और जेपी इंफ्रा लिमिटेड के महाप्रबंधक (ऑपरेशन) आनंद सिंह भी जांच टीम में हैं। जांच में यह भी देखा जाएगा कि क्या कार की पेट्रोल टंकी फटने से आग लगी या फिर AC बसों के कंप्रेसर फटने से बसें जलने लगीं। वहीं, हादसे की जांच के लिए आज हरियाणा, मानेसर के इंस्टीट्यूट ऑफ रोड सेफ्टी टीम के एक्सपर्ट भी जांच करेंगे। पूरे हादसे का सीन रिक्रिएट किया जाएगा। हादसे से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे एक–एक ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/f3A65Hm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply