बुलंदशहर के याकूपुर बैलोंठ गांव के ग्रामीणों ने एक भाकियू नेता पर अवैध वसूली और किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इन आरोपों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित भाकियू नेता अपने पद का दुरुपयोग कर किसानों से अवैध वसूली कर रहा है। उनका कहना है कि खाद वितरण के दौरान वह अपने पसंदीदा किसानों को प्राथमिकता दिलवाता है, जबकि अन्य किसानों को खाद मिलने में जानबूझकर बाधा डालता है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि यदि कोई किसान इसका विरोध करता है, तो उसके खिलाफ फर्जी शिकायतें दर्ज करा दी जाती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खाद की कमी के मौजूदा दौर में भाकियू नेता की मनमानी के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई किसानों को समय पर खाद न मिलने से उनकी फसलें प्रभावित होने का खतरा है। इस स्थिति से गांव में तनाव भी बढ़ रहा है। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी भाकियू नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी शिकायत पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करने के लिए मजबूर होंगे। इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लिया है और जांच का आश्वासन दिया है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और यदि आरोप सही पाए गए, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ZtCb3oM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply