प्रधान-कार्यालय के पीछे तंबाकू बना रहे युवक को घेरकर पकड़ा:अमेठी में ड्रोन और चोरी की अफवाह से दहशत, पुलिस ने पकड़ा

अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव में देर रात एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया। यह व्यक्ति ग्राम प्रधान के कार्यालय के पीछे मिला। ग्रामीणों के मुताबिक, उन्हें देखते ही वह भागने लगा। लोगों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। संदिग्ध को थाने ले जाया गया। गांव और आसपास के इलाकों में ड्रोन और चोरी की अफवाहें फैली हुई हैं। इसी वजह से ग्रामीण पहले से सतर्क थे। गांव के अनुपम मिश्र ने बताया कि ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के अनुसार संदिग्ध से गहन पूछताछ की जा रही है। उसकी पहचान और पृष्ठभूमि की जांच चल रही है। पुलिस गांव में फैल रही ड्रोन और चोरी की अफवाहों पर भी नजर रख रही है। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस गांव की सुरक्षा के लिए हर स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर