वीरांगना अवंती बाई लोधी के बोर्ड पर गोबर फेंका:कासगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराई सफाई, आरोपी की तलाश जारी
कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने वीरांगना अवंती बाई लोधी की तस्वीर वाले बोर्ड पर गोबर फेंक दिया। यह घटना कुबेर नगरी में स्थित एक स्कूल के सामने हुई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली सोरों पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल बोर्ड को पानी से साफ करवाया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। कोतवाली सोरों के प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि यह घटना माहौल बिगाड़ने के इरादे से की गई है। उन्होंने कहा कि इस अराजक कृत्य के पीछे जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि दोषी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply