DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

MMMUT में कैंपस प्लेसमेंट को मिली रफ्तार:194 विद्यार्थियों को मिली नौकरी, 13 लाख तक का मिला पैकेज

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में मौजूदा शैक्षणिक सत्र के दौरान कैंपस प्लेसमेंट लगातार बेहतर होता जा रहा है। ताजा चरण में विश्वविद्यालय के 194 विद्यार्थियों को अलग-अलग मल्टीनेशनल और प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी के ऑफर मिले हैं। चयनित विद्यार्थियों को तीन लाख से लेकर 13 लाख रुपए तक का वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है। इसके साथ ही इस सत्र में अब तक प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 426 हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सत्र की शुरुआत से ही प्लेसमेंट प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चल रही है। शुरुआती दौर की तुलना में अब अधिक संख्या में कंपनियां कैंपस पहुंच रही हैं और विद्यार्थियों को बेहतर पैकेज के ऑफर मिल रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह रुझान आने वाले दिनों में भी बना रहेगा और सत्र के अंत तक प्लेसमेंट का आंकड़ा और बढ़ सकता है। एक्सेंजर में सबसे ज्यादा 80 विद्यार्थियों का चयन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि इस चरण में सबसे अधिक चयन एक्सेंजर में हुआ है। यहां कुल 80 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला है। इनमें 47 विद्यार्थियों को 6.5 लाख रुपए और 33 विद्यार्थियों को 4.5 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है। इसके अलावा फिन्नेबल में सात विद्यार्थियों को भी प्लेसमेंट का लाभ मिला है। MMMUT के विद्यार्थियों ने अन्य प्रमुख कंपनियों में भी अपनी क्षमता साबित की है। हिंदुस्तान यूनिलीवर में दो विद्यार्थियों को 12.36 लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया है। वहीं आदित्य बिरला ग्रुप में आठ विद्यार्थियों को 8.5 लाख रुपए के पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला है। रजिस्टर करो में तीन विद्यार्थियों को 7.8 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज दिया गया है। 13 लाख रुपए तक का उच्चतम पैकेज इस सत्र में अब तक का उच्चतम पैकेज 13 लाख रुपए वार्षिक रहा है, जो एक विद्यार्थी को ऑफर किया गया है। इसके अलावा छह विद्यार्थियों को 12 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज मिला है। विश्वविद्यालय का मानना है कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता, प्रशिक्षण और इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुरूप तैयार किए गए पाठ्यक्रम का परिणाम है। हर विद्यार्थी को रोजगार से जोड़ने पर फोकस
कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य है कि यहां से पढ़ाई पूरी करने वाला हर विद्यार्थी रोजगार से जुड़े। इसके लिए अकादमिक पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट, इंडस्ट्री एक्सपोजर और इंटरव्यू की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर प्लेसमेंट से न सिर्फ विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित होगा, बल्कि MMMUT की पहचान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत होगी। आने वाले दिनों में और बेहतर नतीजों की उम्मीद
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक अगले चरणों में कई और कंपनियों के कैंपस में आने की संभावना है। इसके लिए विद्यार्थियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या और बढ़ेगी और यह सत्र MMMUT के अब तक के सफल प्लेसमेंट सत्रों में शामिल होगा।


https://ift.tt/iusPNVZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *